Whether it is to start the day or to end the day's tiredness, in this sad moment on the occasion of happiness, under stress, at the time of examination, at work pressure, there is only one tea which gives us strength and courage. Night shift is no less than a boon for the people. Not only this, there is also no shortage of tea gardens in our country. India produces one third of the world's teas. And if we talk about black tea, its biggest producer is India. Our Assam tea is famous all over the world. Know Chai Peene Se Kale Hote Hain Kya ?
एक प्याली चाय से, करोड़ों हिंदुस्तानी अपने दिन की शुरुआत करते हैं – फिर चाहे वो गरीब हो, मिडिल क्लास या फिर आमिर। एक कप चाय न जाने ही कितने बिगड़े हुए कामो को बनाते आइ है। हमारे यह नए रिश्ते की शुरुवात करनी हो तो तब भी एक लड़की को चाय लेकर ही मेहमानो के सामने भेजा जाता है। घर में परिचित हो या अपरिचित किसी भी मेहमान के स्वागत के लिए चाय को ही चुना जाता है। इतने गुणों वाली चाय के बारे में अकसर हम अपने घर में यह सुनते आये है की चाय पीने से त्वचा का रंग सांवला / काला पड़ जाता है। तो आइये देखते है कि क्या यह सच है या थोड़ी मिथ्या ? किसी आम व्यक्ति से पूछे तो शायद वह आपको यही जवाब देगा की हाँ, चाय पीने से रंग काला पड़ जाता है लेकिन अगर विशेषज्ञों की अगर बात की जाये तो शायद उत्तर चौंका देने वाले हो सकते है।
#ChaiPeeneSeKaleHoteHainKya