शाजापुर। बुधवार रात 8:00 बजे से शुरू होने वाले 58 घंटे के टोटल लोक डाउन के पहले शहर के बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी। स्थिति यह रही कि सोमवार या क्षेत्र स्थित सब्जी मंडी में सब्जी खरीदारी के लिए लोगों को काफी मशक्कत करना पड़े। दूसरी और अचानक बड़ी ग्राहकी से बाजार में सब्जी भाजी की कीमतों में उछाल भी देखा गया। कई दुकानों पर तो स्थिति यह थी कि सब्जियां ही उपलब्ध नहीं थी।बता दें कि कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए कलेक्टर दिनेश जैन ने बुधवार रात 8:00 बजे से 10 अप्रैल सुबह 6:00 बजे तक टोटल लोक डाउन घोषित किया है। इसी के चलते लोग लोग डाउन अवधि के दौरान घर की जरूरी खाद्य सामग्री जुटा रहे हैं