लखीमपुर खीरी: ब्लाक परिसर में सुबह समय से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया।कुल 91 ग्राम पंचायतों के नामांकन हेतु न्याय पंचायत वार बनाये गए 11 काउंटर।सभी काउंटरों पर महिला व पुरुष प्रत्याशियों के लिए अलग अलग लाइन लगवाकर जमा हुए नामांकन।नामांकन के पहले दिन कुछ काउंटरों पर दोपहर से लगी काफी भीड़।ब्लाक गेट पर ही पुलिस बल लगाकर केवल प्रत्यासी व समर्थक को दी गयी इंट्री।डीएम व एसपी खीरी ने दोपहर में ब्लाक पँहुच कर नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।एआरओ, बीडीओ, तहसीलदार तथा सीओ मितौली दिन भर वेवस्था संचालन में रहे तल्लीन।जरिये माइक भीड़ को उचित दूरी के साथ साथ मास्क लगाने तथा 45 वर्षीय महिला पुरुषों को कोरोना टीका लगवाने की बार बार दी गयी नसीहत। ब्लाक कालोनी परिसर में कई काउंटर लगाकर नामांकन पत्रों की बिक्री व चालान फीस जमा करने का क्रम दिन भर चलता रहा। भीड़ को देखते हुए स्थानीय पुलिस ने ब्लाक परिसर के आस पास की सभी दुकानों को दिन बन्द कराए रखा।