Once again Western Disturbance has become active in the country, after which there is a possibility of changing the mood of the weather. The Meteorological Department has predicted thunderstorms in many states of the country including Delhi. So there is fresh snowfall in the higher reaches of Himachal Pradesh today. Due to which the mountains are covered with a sheet of white snow.
एक बार फिर से देश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसके बाद मौसम का मिजाज बदलने के पूरे आसार हैं। मौसम विभाग ने दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में आंधी-पानी की आशंका है । तो वहीं आज हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है। जिससे पहाड़ सफेद बर्फ की चादर से ढक गए हैं। मौसम विभाग ने बुधवार के लिए भी बर्फबारी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
#WeatherUpdate #Delhi #Snowfall