West Bengal Elections 2021: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) के डोमजूर (Domjur) में एक रोड शो (Roadshow) किया, जिसमें बड़ी संख्या में बीजेपी (BJP) समर्थक इकट्ठा हुए । रोड शो के बाद शाह ने डोमजूर के एक रिक्शा चालक (Rickshaw Puller) के घर पर खाना (Lunch) खाया। ये रिक्शा चालक बीजेपी का समर्थक है।