The BJP has made a dent in the Samajwadi Party family. BJP has given the ticket of Zilla Panchayat to Sandhya Yadav, niece of former Chief Minister Mulayam Singh Yadav. He has been made a candidate for the post of Zilla Panchayat member from ward number 18 of Gheor. Sandhya Yadav is the sister of former MP Dharmendra Yadav and the outgoing District Panchayat President.
समाजवादी पार्टी परिवार में बीजेपी ने सेंधमारी कर दी है. पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की भतीजी संध्या यादव को बीजेपी ने जिला पंचायत का टिकट दिया है. उन्हें घिरोर के वार्ड नंबर 18 से जिला पंचायत सदस्य पद का प्रत्याशी बनाया गया है. संध्या यादव, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की बहन हैं और निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष हैं.
#UPPanchayatElection2021 #SandhyaYadav #SamajwadiParty