Kanpur में Hindu-Muslim मिलकर मनाते हैं त्योहार, भाईचारे का दे रहे संदेश । वनइंडिया हिंदी

Views 57

For the last many years, a locality in the Kanpur city of Uttar Pradesh has been giving a new meaning to the Hindu festival of Bhai Dooj. Every year on this occasion, both Hindu and Muslim people living here, gather at one place and celebrate the occasion.

पिछले कई सालों से, उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में एक इलाके में हिंदू त्योहार भाई दूज को नया मतलब दिया जा रहा है। भाई दूज पर हर साल, यहां रहने वाले हिंदू और मुस्लिम दोनों लोग एक जगह पर एकत्रित होते हैं और इस त्योहार को मनाते हैं। जहां हिंदू बहनें मुस्लिम भाइयों के माथे पर सिंदूर लगाती हैं और मिठाई खिलाती हैं, वहीं मुस्लिम बहने भी हिंदू भाईयो को तिलक कर मिठाई खिलाती है।

#Hindu​ #Muslim​ #Kanpur​ #Holi​ #BhaiDooj​ #UttarPradesh

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS