शाजापुर। कोरोना संक्रमित सभी मरीजों के घरों को माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र बनाए तथा संक्रमित मरीजों के एक-एक घर को कवर करें। साथ में यह भी देखें कि संक्रमित मरीज बाहर घूम तो नहीं रहे हैं। उक्त निर्देश उज्जैन संभागायुक्त संदीप यादव ने मंगलवार को शाजापुर जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किये जा रहे उपायों की समीक्षा करते हुए दिये। इस माैके कलेक्टर दिनेश जैन, सीएमएचओ डॉ. राजू निदारिया के साथ ही आला अधिकारी माैजूद थे। उन्होंने निर्देश दिए कि होम आईसोलेट मरीजों से दिन में कम से कम पाँच बार संपर्क कर उनके स्वास्थ की जानकारी लें। फीवर क्लिनिक पर सेम्पल देने आए मरीजों की रिपोर्ट आने तक उन्हें घर में आईसोलेट करें। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने पर आपात स्थिति के लिए क्या-क्या व्यवस्था की जायेगी, इसकी भी जानकारी ली।