प्रतापगढ़ के पंचायत चुनाव में मुर्दे भी करेंगे मतदान
#Pratapgarh me #Panchayat chunav me #Murde bhi karenge #Voting
कई चरणों के सत्यापन के बावजूद भी अन्नतिम मतदाता सूची से नही हटाया गया मुर्दो का नाम। मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी के चलते डीएम आवास पर सैकड़ो ग्रामीणो का धरना प्रदर्शन। सप्ताह भर पूर्व आई सूची में जुड़े मतदाताओ का नाम काटे जाने से ग्रामीणों में जमकर आक्रोश।सांगीपुर इलाके के मुरैनी ग्राम सभा के 82 लोगो को नाम काटे जाने से ग्रामीणो का हांगमा जारी।