भोजन की तलाश में गांव में पंहुचा विशाल मगरमच्छ, मचा हड़कंप
#Bhojan ki talash me #Gav me pahucha magarmaksh #macha hadkamp
जनपद में खेत मे गेंहू की कटाई कर रहे ग्रामीण उस समय हैरान रह गये जब एक विशाल मगरमच्छ गेंहू के खेत मे भोजन की तलास में भटका हुआ दिखाई दिया।मगरमच्छ की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया।मौके पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी।मामला मड़िहान थाना क्षेत्र अंतर्गत जुड़िया गाँव का है।जहाँ बकहर नदी के पास खेत मे विशाल मगरमच्छ मिला।तेज धूप और गर्मी के कारण मगरमच्छ की हालात बेहद खराब हो गयी थी।वह चलाने-फिरने की स्थिति में नही था।ग्रामीणों ने मगरमच्छ मिलने की जानकारी वन विभाग को दिया।मौके पर पहुँची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ कर सिरसी डैम में सुरक्षित छोड़ दिया।वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बढ़ती गर्मी और भोजन की तलाश में मगरमच्छ नदी से निकल कर इंसानी बस्तियों तक पहुच जाते है।मगर उन्हें सुरक्षित दुबारा पकड़ कर सिरसी डैम में छोड़ दिया जाता है।