कार्तिक आर्यन पिछले 2 हफ्तों से कोरोना की वजह से घर में बंद थे औऱ उनकी रिर्पोट निगेटिव आते ही कार्तिक आर्यन ने खुद को एक बेहद महंगी औऱ लग्जरी कार तोहफे में दी है | कार्तिक आर्यन ने लैंबॉर्गिनी उरस कार को खरीदा है. उनकी इस कार के अब खूब चर्चे हो रहे हैं. कार्तिक आर्यन की इस कार की कीमत जान आप हैरान रह जाएंगे, दरअसल, ब्लैक लैंबॉर्गिनी उरस की कीमत 3 करोड़ से अधिक है |
#KartikAaryanNewCar #KartikAaryanLamborghini