काली नदी के किनारे इस हाल में मिला युवक का शव

Patrika 2021-04-06

Views 46

काली नदी के किनारे इस हाल में मिला युवक का शव
#kali nadi ke kinare #is haal me mila #yuvak ka shav
पड़ोसी जनपद कन्नौज मनकापुर छिबरामऊ निवासी आशु दुबे पुत्र प्रमोद दुबे नें थाना पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा कि उसका 23 वर्षीय भाई शैलू बीते दिनों गाँव की ही एक युवती को भगा ले जाने के आरोप में जेल गया था। बीते दिनों ही वह जेल से बाहर आया था। 1 अप्रैल को वह थाना जहानगंज के ग्राम पकरिया में बाइक सही करानें के लिए गया था। तब से वह लापता था।5 अप्रैल को उसके भाई की लाश ग्राम बहोरिकपुर काली नदी के किनारे पड़ी मिली।आशु नें आरोप लगाया कि युवती भागने की रंजिश में गाँव के ही सुधाकर, विवेक, दिवाकर पुत्र जगन्नाथ व जगन्नाथ पुत्र सियाराम ने शैलू की हत्या कर शव फेंक दिया।पुलिस नें आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS