जोधपुर। राजस्थान की जेलों में बंदियों के पास मोबाइल और अन्य संदिग्ध चीजें मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। इस बीच राजस्थान के जोधपुर जिले की फलौदी उप कारागार से 16 बंदी फरार हो गए। जेल में तैनात सुरक्षाकर्मियों की आंखों में मिर्ची झाेंककर भागे हैं। फलौदी जेल से 16 विचाराधीन बंदियों के एक साथ फरार हो जाने की घटना से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी गई। जिस पर पूरे जिले में नाकाबंदी की गई। जोधपुर की सीमाएं सील की गई, मगर फरार बंदियों का कोई सुराग नहीं लगा।