जम्मू। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुए नक्सली मुठभेड़ के बाद से लपाता कोबरा कमांडर राजेश्वर सिंह मिन्हास को लेकर नक्सलियों ने दावा किया है कि वे उनके कब्जे में हैं। अब राजेश्वर सिंह की मासूम बेटी का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वो रोते हुए कह रही है कि मेरे पापा जल्दी घर वापस आ जाएं। मिन्हास की पांच साल की बेटी श्रग्वी अपने पिता को मुक्त करने की गुहार लगा रही है। बता दें इस हमले में 22 से अधिक जवान शहीद हुए हैं।