शाजापुर। एक बार फिर से क्षेत्र में मौसम का मिजाज बदला बदला नजर आ रहा है। सोमवार का दिन साल का सबसे गर्म दिनों में शामिल होकर तापमान 40.4 डिग्री तक पहुंच गया। रात भी बीते दिनों की तुलना में ज्यादा गर्म रही। बढ़ते तापमान को देखर एक तरफ लोगों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता का विषय सामने आया तो दूसरी और बाजार में एसी, कूलर और पंखों के कारोबार को लेकर उछाल आने की संभावना भी बढ़ गई है।