Bihar board has released the result of 10th. Education Minister Vijay Kumar Chaudhary released the 10th result from the Bihar School Examination Board. The results of the matriculation examination 2021 were released at the Bihar Board Office. According to the results of this time, 78.17 percent students have passed so far. There has been a decline in the percentage of results compared to last year. So let us tell you the list of toppers.
बिहार बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से 10वीं का रिजल्ट शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जारी किया. मैट्रिक परीक्षा 2021 के नतीजे बिहार बोर्ड कार्यालय में जारी किए गए. इस बार के नतीजों के मुताबिक अब तक 78.17 फीसदी छात्र पास हुए हैं. पिछले साल की तुलना में रिजल्ट के प्रतिशत में गिरावट देखने को मिली है. तो चलिए आपको बताते है टॉपर की लिस्ट.
#BSEB10thResults #BiharTopper2021 #oneindiahindi