Bihar के Sasaram में छात्रों का सड़क पर 'तांडव', Covid-19 गाइडलाइन के खिलाफ की आगजनी

Jansatta 2021-04-05

Views 7

Students resorted to arson in Sasaram: रोहतास जिले के सासाराम में छात्रों एवं शिक्षकों ने सोमवार को सड़कों पर जमकर आगजनी की। दरअसल, कोविड-19 की गाइडलाइन के खिलाफ छात्र और शिक्षक सड़कों पर उतर गए। जिला प्रशासन यहां कोविड-19 के प्रोटोकॉल एवं गाइडलाइन को लागू कराने के लिए पहुंचा था जिसका छात्र विरोध कर रहे थे। बताया जा रहा है कि इस हिंसा का नेतृत्व शिक्षकों ने किया। राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए नीतीश सरकार ने नए सिरे से गाइडलाइन जारी की है। नई गाइडलाइन के तहत स्कूल एवं कॉलेजों को 11 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है। पहले शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश पांच अप्रैल तक था। नए दिशानिर्देशों के हिसाब से सभी शैक्षणिक संस्थाओं को अपनी परीक्षाओं एवं टेस्ट की तिथियों को दोबारा तय करने के लिए कहा गया है।
#ViolenceInSasaram #SararamBihar #BiharSchoolClossingOrder

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS