Australia opener David Warner is in India to play for Sunrisers Hyderabad in the upcoming Indian Premier League 2021. Presently he is observing a week-long quarantine as a precaution against the ongoing pandemic. And recently he took to Instagram to post a video asking his fans to share ideas with him on how to spend time while in quarantine.
इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के धाकड़ खिलाड़ी डेविड वार्नर टूर्नामेंट के 14वें सीजन में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंच गए हैं। भारत पहुंचने के बाद वार्नर कोविड-19 से जुड़े प्रोटोकॉल के तहत क्वारंटीन में हैं। क्वारंटीन में जाने से पहले वार्नर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर फैंस से एक सालह मांगी, जिस पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें ऐसा जवाब दिया जो अब वायरल हो रहा है।
#IPL2021 #DavidWarner #RohitSharma