समझाइश और जुर्माना लगाने के बाद भी नहीं सुधर रहे लोग

Bulletin 2021-04-05

Views 16

शुजालपुर। आप लोग समझ नहीं रहे हैं, कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है। लोग इसकी चपेट में आकर जान गंवा रहे हैं। वायरस पहले से ज्यादा खतरनाक है, फिर क्यों अपनी और आने परिवार की जान जोखिम में डालने निकले हो। मास्क लगाओ, बिना मास्क लगाए निकले हो तो जुर्माना तो भरना ही पड़ेगा। ऐसी समझाइश देते हुए प्रशासनिक अमला रोज प्रमुख चौराहों पर खड़ा नजर आएगा। अमला जुर्माना भी लगा रहा है। इसके बावजूद लोग है कि सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। ऐसी ही समझाइश व चालानी कार्रवाई शनिवार को अकोदिया नाके पर एसडीएम प्रकाश कस्बे, तहसीलदार राकेश खजूरिया, नायब तहसीलदार पंकज पवैया, सिटी थाना प्रभारी टीआर पटेल के पुलिसकर्मी व नपाकर्मियों ने मिलकर की। इस दौरान करीब 100 से अधिक लोगों को मास्क न लगाने के कारण जुर्माना भरना पड़ा इसके बावजूद लोग बेखौफ सड़कों पर बिना मास्क के घूमते नजर आए। लोग इतने बेपरवाह है कि उन्हें अपने परिवार व स्वयं की सुरक्षा की चिंता नहीं है, जबकि अमला अपनी स्वयं की जान जोखिम में डाल लोगों की सेवा व सुरक्षा के दायित्व को पूरा करने में कोई कोताही नही बरत रहा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS