IPL 2021: Sunrisers Hyderabad (SRH) Strength, Weakness, Best Playing XI, Prediction | वनइंडिया हिंदी

Views 52

Sunrisers Hyderabad (SRH) had a decent show in IPL 2020 as the Orange Army cleared the first hurdle i.e. qualifying into the playoffs. However, the David Warner-led side's dream to lift their second title came crashing as they were defeated by Delhi Capitals in the second qualifier.In the IPL 2021, the Hyderabad-based franchise would be looking to plug the gaping holes and present their contention for the coveted title.

सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2021 में दूसरी बार आईपीएल का खिताब जीतने के इरादे से उतरेगा। डेविड वॉर्नर की अगुवाई में आईपीए 2020 में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। टीम पिछले आईपीएल में तीसरे नंबर पर रही थी। आईपीएल 2021 का आगाज 9 अप्रैल से हो रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद अपना पहला मैच 11 अप्रैल को कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ चेन्नई में खेलेगी। वार्नर की अगुआई में 2016 में हैदराबाद ने आईपीएल का खिताब जीता थी। इसके बाद से टीम ने हमेशा प्ले आफ में जगह बनाई है। आइए जानते हैं आईपीएल 2021 में डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली टीम में कितना दमखम है जिसकी बदौलत वो दमदार प्रदर्शन कर सकती है। इसके साथ ही जानेंगे टीम की कमजोरी क्या है।

#IPL2021 #SRH #TeamPreview

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS