महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है. उद्धव सरकार ने कोरोना को लेकर नई गाइडलाइंस जारी किए हैं. मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया कि दिनभर धारा 144 लागू रहेगी. इसके साथ ही रात 8 से सुबह 7 तक महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. एक स्थान पर पांच से अधिक लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी रहेगी. रात में बस, ट्रेन, रिक्शा शुरू रहेंगी, लेकिन रात को सिर्फ अत्यावश्यक सेवा कर्मचारियों को ही ट्रेवल करने की अनुमती रहेगी, बस में सिटींग क्षमता के जितने ही यात्री ट्रेवल कर सकते है.