शाजापुर में आज शीतला सप्तमी के मौके पर महिलाओं ने शीतला माता की पूजा अर्चना की ऐसा कहा जाता है कि शीतला मां की पूजा करने से परिवार में रोगमुक्त और सुख समृद्धि आती है इसी को लेकर होली के बाद सातवें दिन महिलाएं शीतला सप्तमी मनाती हैं और ठंडा खाना 1 दिन पहले बना कर उसका भोग शीतला सप्तमी पर मां को लगाकर परिवार में रोग मुक्ति और सुख समृद्धि की कामना करती है इसी को लेकर आज सुबह से ही शाजापुर के शीतला माता मंदिर होना महिलाएं पहुंची और विधि विधान से पूजा अर्चना की