यूपी पंचायत चुनाव में जौनपुर से कूदी ये हसीना II सपा नेता बोला वाह भाई वाह !

Media Halchal News 2021-04-04

Views 5

पंचायत चुनाव में लगा ग्लैमर का तड़का
जौनपुर से फेमिना मिस इंडिया ने ठोकी ताल
ग्लैमर के आते ही सियासी माहौल में आई गर्मी
दीक्षा सिंह के साथ दिख रहा युवाओं का जोश
वार्ड नंबर-26 बक्शा से ठोकी दीक्षा सिंह ने ताल
दीक्षा सिंह के मैदान में आने से बदले सियासी हालात

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों का बिगुल बज चुका है…चुनावी शोर और प्रचार प्रसार का सिलसिला तेज हो गया है…ऐसे में उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के वार्ड नंबर-26 बक्शा का माहौल एक दम फिल्मी हो गया है…ग्लैमर का तड़का लगते ही यहां कि फिजाओं का सियासी माहौल एक दम बदला बदला दिख रहा है…दरअसल अब तक रैंप पर जलवा बिखरने वाली एक शिजलिंग मॉडल और फिल्मी अदाकारा दीक्षा सिंह ने जौनपुर जिले के वार्ड नंबर-26 बक्शा से सियासी ताल ठोकी है जिसेक बाद यहां का माहौल बदला बदला सा दिख रहा है…दीक्षा सिंह वैसे तो बड़े पर्दे पर जलवा बिखेरती है लेकिन जब से सियासी मैदान में उतरी हैं युवाओं का भरपूर साथ उनको मिल रहा है…गांव के खेत, गलियों और मोहल्लों में दीक्षा अपने लिए वोट मांग रही हैं और अपने समर्थन की अपील कर रही हैं…फेमिना मिस इंडिया-2015 की रनर अप रहीं दीक्षा सिंह ने जौनपुर से जिला पंचायत का चुनाव लड़ने का ऐलान किया है…बॉलीवुड का जाना-पहचाना चेहरा बन चुकीं दीक्षा सिंह घर-घर जाकर अपने लिए वोट तो मांग ही रहीं है साथ ही विकास का वादा भी कर रही हैं…दीक्षा सिंह फरवरी-2021 में एलबम 'रब्बा मेहर करें' से खूब सफलता बटोरी…
दीक्षा की माने तो वो बदलाव की सोच लेकर चुनाव में उतर रही हैं…उन्‍होंने बताया कि वो कालेज के समय से ही प्रतियोगिताओं और राजनीतिक बहसों में हिस्‍सा लेती आई हैं…पंचायत चुनाव के जरिए वो जमीनी स्‍तर पर कुछ करके दिखाना चाहती हैं…उन्‍होंने कहा कि जौनपुर अभी कई शहरों से काफी पीछे है…चुनाव जीतकर वो सारी सुविधाएं यहां तक लानी चाहती हैं…दीक्षा का सियासी समर में आना भी काफी दिलचस्प है…दरअसल उनके पिता जितेंद्र सिंह चुनावी तैयारी में लगे थे…लेकिन आरक्षण लागू हुआ तो सीट महिला के लिए आरक्षित हुई…फिर क्या था दीक्षा पिता का सपना पूरा करने के लिए मैदान में कूद पड़ी और विरोधियों को धूल चटाने के लिए ताल ठोक दी…दीक्षा सिंह का कई पार्टियों के नेता समर्थन कर रहे हैं…जिसमें सपा नेता जूही सिंह ने तारीफ करते हुए कहा कि दीक्षा सिंह सियासत में बदलाव ला सकती हैं उनका फैसला साहसिक है…जो महिलाएं कुछ अलग करना ताहती हैं उन्हे राजनीति में जरूर आना चाहिए…अब दीक्षा सिंह के सामने कई पार्टियों के उम्मीदवार है लेकिन युवाओं का मिलता साथ देख दीक्षा सिंह अपनी जीत पक्की मान रही है…बाकी चुनावी नतीजों से पता चलेगा की दीक्षा की मेहनत कितना रंग लाती है…फिलहाल तो जौनपुर के सियासी समर ग्लैमर का तड़का लगने से सियासी गर्मी का एहसास हो रहा है…ब्यूरो रिपोर्ट

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS