The Board of Control for Cricket in India is all set to host the 14th edition of the Indian Premier League in India from April 9 to May 30 across six venues namely Ahmedabad, Bengaluru, Chennai, Delhi, Mumbai, and Kolkata. With the inaugural match to be played between defending champions Mumbai Indians and Royal Challengers Bangalore, IPL 2021 will witness a total of 11 doubleheaders where 6 teams will play three-afternoon matches & two teams will play two-afternoon matches.
इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीज़न शुरू होने में अब एक हफ्ते से भी कम का वक्त रह गया है। इस सीज़न का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट के साथ साथ वर्ल्ड क्रिकेट को कई सुपरस्टार दिए। आईपीएल सीजन 14 में भी कई युवा खिलाड़ियों पर सबकी नज़रें होंगे। युवा खिलाड़ियों के साथ साथ कुछ ऐसे खिलाड़ी भी है जो साल दर साल लगातार शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं, और इस बार भी खेलते नज़र आने वाले हैं। लेकिन जैसे हर अच्छी चीज का अंत होता है वैसे ही इन खिलाड़ियों के आईपीएल करियर का ये आखिर सीजन हो सकता है। इस वीडियो में हम आपको ऐसे ही 3 दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस बार अपना आखिरी आईपीएल सीजन खेल रहे हो।
#ChrisGayle #ImranTahir #IPL2021