शाजापुर के पिपलिया के समीप निचमा से शाजापुर आ रहे पोती एवं दादी बाइक से शाजापुर आ रहे थे इस दौरान पिपलिया के समीप बाइक से गिरने से मनोरमा शर्मा घायल हो गई। जिसको सूचना मिलने पर 108 की मदद से जिला चिकित्सालय लाया गया Emt संदीप चौधरी एवं पायलेट राहुल यावले के द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहां पर इलाज जारी है।