India-Pak Border: रास्ता भूल भारत में घुस आया पाकिस्तानी बच्चा, BSF ने उठाया ये कदम |वनइंडिया हिंदी

Views 437

An eight-year-old minor boy was handed over to Pakistani Rangers after he "inadvertently crossed the international border in the Barmer sector on Friday, the Border Security Force, Gujarat Frontier stated in an official release.

भारत पाकिस्तान सीमा पर तैनात भारतीय जवानों ने एक बार फिर से मानवता का परिचय दिया है। जवानों ने एक नाबालिग को पाकिस्तान को सौंप दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान के बाड़मेर में आठ साल का एक पाकिस्तानी बच्चा अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत आ गया. यहां सीमा पर तैनात जवानों ने रो रहे बच्चे को देखा और उसे अपने साथ ले गए. फिर उसे अच्छे से खाना खिलाया गया, उसे चॉकलेट दी. जिसके बाद भारत-पाक जवानों के बीच शाम 7 बजे फ्लैग मीटिंग हुई, जिसमें बालक को वापिस पाकिस्तान को सुपुर्द कर दिया गया.

#IndianArmy #IndiaPakBorder #OneindiaHindi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS