शाजापुर जिले में कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ रहा है। जिसके चलते अब चारों और चिंताजनक स्थिति है हालात यह हो गए हैं कि जिले में संक्रमण की दर 19 फीसद है । शनिवार को ढाई सौ सैंपल में से जिले में 47 सैंपल कोरोना पॉजिटिव आए हैं। कोविड-19 सेल प्रभारी एवं डिप्टी कलेक्टर शैली कनाश ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण काफी तेज गति से फैल रहा है। इसे देखते हुए। लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क का उपयोग करें बेवजह घरों से बाहर ना निकले और शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखें।