Ollie Pope has revealed that India captain Virat Kohli had walked up to him during the opening Test of the four-match series and warned this is the last of the flat wickets his team would see on the tour. Starting the series on a rousing note in February England succumbed to the spin duo of R Ashwin and Axar Patel to suffer heavy defeats in the next three Tests.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई चार मैचों की सीरीज टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से बेहद अहम थी। इसे जीतने वाली टीम को फाइनल का टिकट मिलने वाला था। इंग्लैंड ने पहला मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बनाई थी लेकिन आखिरी तीनों मैच जीत भारत ने इसे 3-1 से जीत दिला। पहले मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप के कह दिया था कि अब इस मैच के बाद ऐसी पिच नहीं मिलने वाली है और हुआ भी ऐसा है।
#OlliePope #ViratKohli #IndiaVsEngland