Actor and BJP leader Mithun Chakraborty did a road show for party candidate Biman Ghosh at Pursurah in Hooghly district. During this, Mithun Chakraborty said that he says, there was no change before, it was a lie. Now there will be a change, there will be no riot or violence. This is the BJP's motto.
अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने पार्टी के उम्मीदवार बिमन घोष के लिए हुगली जिले के पुरसुराह में एक रोड शो किया. इस दौरान मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि वो कहते हैं, पहले कोई परिर्वतन नहीं था, ये झूठ था. अब एक बदलाव होगा, कोई दंगा या हिंसा नहीं होगी. ये बीजेपी का मोटो है.
#MithunChakraborty #WestBengalElection2021 #oneindiahindi