शाजापुर। जिले के मोहन बड़ोदिया थाना क्षेत्र में नलखेड़ा मोहन बड़ोदिया रोड पर सड़क हादसे में एक नाबालिक की मृत्यु का मामला सामने आया है ।मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार अजय मालवीय निवासी बड़ागांव थाना नलखेड़ा की बड़ागांव से मोहन बड़ोदिया आते समय मोहना के पास सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। जिस पर से मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।