शाजापुर जिले के अवंतिपुर बड़ोदिया थाना क्षेत्र के ग्राम हनुखेड़ी में ट्रैक्टर चोरी होने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार 1 अप्रैल की रात में अज्ञात बदमाश ग्राम हनुखेड़ी में फरियादी धर्मेंद्र कलमोदिया उम्र 29 साल निवासी हनुखेड़ी के घर के सामने खड़ा ट्रैक्टर चुरा ले गए। ट्रैक्टर की कीमत करीब छह लाख रुपये है। मामले में प्रकरण दर्ज कर ट्रैक्टर की तलाश शुरू की गई है। उल्लेखनीय है कि जिले में वाहन चोर गिरोह सक्रिय है और आए दिन इस तरह की वाहन चोरी की वारदातें सामने आती रहती हैं। पूर्व में चोरी हुए कई वाहन पुलिस अब तक नहीं ढूंढ पाई है।