The administration of Jammu and Kashmir has revealed that it shared user data collected by Indian government’s Covid-19 contact tracing app Aarogya Setu with local police in the union territory’s Kulgam district. The shared data included the list of people that had tested positive of Covid as well as the data related to recoveries and casualties.
डिजिटल जमाने में आपकी प्राइवेसी को लेकर कई बार कई तरह की बातें हुई हैं. अब सामने आई एक नई जानकारी के मुताबिक जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने आरोग्य सेतु एप यूज करने वाले लोगों के आंकड़े पुलिस विभाग को मुहैया करा दिए हैं. सूचना का अधिकार कानून के तहत मिली एक जानकारी में यह बताया गया है. इस जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने आरोग्य सेतु एप का इस्तेमाल करने वाले यूजर के आंकड़े कुलगाम पुलिस के साथ शेयर किए हैं.
#AarogyaSetuApp #JammuKashmirPolice #OneindiaHindi