Coronavirus: Pune में नया नियम, अब घर पर हुई मौत तो परिजन खुद संभालें शव | वनइंडिया हिंदी

Views 483

The ever increasing figures of Corona virus in India are raising concern, Maharashtra is the most affected by Corona, Corona is also wreaking havoc in Pune, now a new rule has been made in Pune Municipal Corporation, according to the new rule from Kovid in Pune. The relatives of those who lost their lives at home will now have to handle the patient's body on their own. According to the rule, only relatives of Kovid patients will have to complete the entire process till handing the body over to the administration in case of death of the patient at home.

भारत में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे आंकड़े चिंता बढ़ा रहे हैं, कोरोना से सबसे प्रभावित महाराष्ट्र है, पुणे में भी कोरोना कहर बरपा रहा है, अब पुणे नगर निगम मे एक नया नियम बनाया है, नए नियम के मुताबिक पुणे में कोविड से अपने घर पर जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को अब मरीज के शव को खुद ही संभालना होगा. नियम के मुताबिक कोविड मरीजों के संबंधियों को ही मरीज की घर पर मौत होने की स्थिति में बॉडी को प्रशासन को सौंपने तक की पूरी प्रक्रिया खुद पूरी करनी होगी.

भारत में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे आंकड़े चिंता बढ़ा रहे हैं, कोरोना से सबसे प्रभावित महाराष्ट्र है, पुणे में भी कोरोना कहर बरपा रहा है, अब पुणे नगर निगम मे एक नया नियम बनाया है, नए नियम के मुताबिक पुणे में कोविड से अपने घर पर जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को अब मरीज के शव को खुद ही संभालना होगा. नियम के मुताबिक कोविड मरीजों के संबंधियों को ही मरीज की घर पर मौत होने की स्थिति में बॉडी को प्रशासन को सौंपने तक की पूरी प्रक्रिया खुद पूरी करनी होगी.

#Coronavirus #Pune #Maharashtra

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS