आईपीएल 2021 में अब मात्र आठ ही दिन बचे हैं. तीन बार की आईपीएल चैंपियन टीम एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स अपना पहला मैच दस अप्रेल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी, जिसका कप्तान ऋषभ पंत को बनाया गया है. इस साल सुरेश रैना भी आईपीएल में सीएसके लिए खेलते हुए नजर आएंगे. एमएस धोनी को थाला और सुरेश रैना को चिन्ना थाला कहा जाता है.