आपकी उम्र 45 साल पार है तो 227 बूथों में से किसी पर भी जाकर कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवा सकते हैं। आगरा में सरकारी बूथों पर टीका नि:शुल्क है, वहीं निजी अस्पतालों में बने बूथों पर टीका लगवाने के लिए 250 रुपये देने होंगे। ताजनगरी में गुरुवार को सुबह नौ बजे से टीकाकरण शुरू हो गया।