सना खान ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया है और वह शादी के बाद अपने निजी जीवन पर ही पूरा ध्यान दे रही हैं. सना ने बिजनेसमैन अनस सैयद से शादी की है, अब उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसे देखकर कोई भी हैरान हो सकता है. ये तस्वीरें सना ने एक सरप्राइज ब्रेकफास्ट की शेयर की हैं |
#SanaKhanViralVideo