Sunrisers Hyderabad has signed up England batsman Jason Roy as replacement for Mitchell Marsh, who has made himself unavailable for the entire season owing to personal reasons. Roy made his IPL debut in 2017 playing for Gujarat Lions and later featured for Delhi Daredevils in the 2018 edition. He has played a total of eight matches and scored 179 runs with one half-century to his name.
इंग्लैंड के विस्फोटक ओपनर जेसन रॉय को इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने 14वें सीजन के लिए टीम में शामिल किया है। भारत के खिलाफ हाल में खेली गई वनडे और टी20 सीरीज में जेसन ने धमाकेदार बल्लेबाजी की थी। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिशेल मार्श के टूर्नामेंट से नाम वापस लेने के बाद हैदराबाद की टीम ने इंग्लिश खिलाड़ी को साइन किया है। वह आइपीएल के नए सीजन में मार्श की जगह लेंगे।
#IPL2021 #SRH #JasonRoy