Coronavirus India Update: Flight,Train से Delhi आने वालों की अब होगी Random Testing | वनइंडिया हिंदी

Views 206

After the Corona cases once again increased in Delhi, the Delhi Disaster Management Authority has decided that random corona testing will be done for those who reach the capital of the country by flight, train and bus. This testing will be done for such travelers, who are reaching Delhi from such states, where cases of coronavirus are increasing. If found positive, they will be quarantined under the protocol of the Ministry of Health. Delhi Airport has given information about it by tweeting.

दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने के बाद दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने फैसला किया है कि फ्लाइट, ट्रेन और बस से देश की राजधानी पहुंचने वालों की रैंडम कोरोना टेस्टिंग होगी. ये टेस्टिंग ऐसे यात्रियों की की जाएगी, जो ऐसे राज्यों से दिल्ली पहुंच रहे हैं, जहां कोरोनावायरस के मामलों में इजाफा हो रहा है. पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रोटोकॉल के तहत क्वारंटीन किया जाएगा. दिल्ली एयरपोर्ट ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है.

#Coronavirus #Delhi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS