शाजापुर। हमारे त्यौहारों पर बाजारों में विदेशी सामानों की बिक्री ज्यादा होती है इसी को लेकर ज्यादा से ज्यादा लोग स्वदेशी वस्तुओं का अपनाएं स्वदेशी जागरण मंच के देशव्यापी आह्वान पर स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा अकोदिया मे विदेशी सामानों का होली दहन कर लोगों को जागरूक किया गया। होली का दहन के अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच शाजापुर जिले में अकोदिया पुरानी सेंट्रल बैंक चौराहे पर विदेशी सामानों की प्रतीकात्मक होली जलाई गई इस दौरान स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संयोजक राहुल विश्वकर्मा धनंजय दीक्षित सौभाग्य सिंह जादौन, अशोक राठौर,अनुराग उपाध्याय, जितेंद्र जयसवाल ,अशोक राठौर ,सौभाग्य सिंह जादौन, दिनेश मालवीय परमार, हेमंत परमार , संदीप विश्वकर्मा सहित कई मौजूद रहे। वही गोलाना बस स्टैंड पर भी स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा विदेशी सामानों की होली जलाने के दौरान तहसील संयोजक राजेंद्र गुजराती महेश वर्मा संजय पितले हरीश वर्मा राधेश्याम वर्मा दीवान सिंह राजपूत सहित अन्य लोग शामिल हो।