The key northern Mozambique town of Palma was all but deserted Monday, its residents fleeing by road, boat or on foot as the ISIS claimed control after a prolonged onslaught. ISIS-linked militants attacked the town on Wednesday, escalating an insurgency that has spread bloodily across northern Mozambique since 2017. Watch video,
अफ्रीका के देश मोजाम्बिक्यू के एक शहर में बीते कुछ दिनों से सन्नाटा पसरा है. पाल्मा नाम के इस शहर से लोग सड़क, बोट या पैदल ही भागने को मजबूर हो चुके हैं. दरअसल लंबे विद्रोह के बाद आतंकी संगठन आईएसआईएस ने इस शहर पर कब्जा कर लिया है. आईएसआईएस के आतंकियों ने इस शहर पर बीते बुधवार को हमला किया था. इस हमले में दर्जनों लोग मारे गए हैं.देखें वीडियो
#ISIS #Mozambique #Palma