Even on the day of Holi, the political mercury in West Bengal was at its peak. BJP and TMC are not leaving any chance to attack each other in the battle of assembly elections. In the same sequence, on 29 March, a BJP delegation arrived in Kolkata to meet the Chief Electoral Officer. BJP leader Ashwini Vaishnav said that the party has demanded the Election Commission to impose Section 144 for the second phase of voting.
होली के दिन भी पश्चिम बंगाल में सियासी पारा अपने चरम पर रहा। विधानसभा चुनाव की लड़ाई में बीजेपी और टीएमसी एक दूसरे पर हमला बोलने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है। इसी क्रम में 29 मार्च को बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल कोलकाता में मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात करने पहुंचा। बीजेपी नेता अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पार्टी ने चुनाव आयोग से दूसरे चरण के मतदान के लिए धारा 144 लगाने की मांग की है।
#WestBengalElection2021 #BJPDelegation #AshwiniVaishnav