The Army on Sunday paid floral tributes to Havildar Pinku Kumar, who was killed in an encounter with militants in Shopian district of Jammu and Kashmir. In a solemn ceremony at Badamibagh Cantonment, Chinar Corps Commander Lt Gen D P Pandey and all ranks paid homage to the gallant soldier on behalf of the proud nation, an Army spokesman said.
कश्मीर में देश की रक्षा करते हुए आज देश के दो सपूतों ने अपनी बलिदानी दे दी. कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए दो जवान शहीद हो गए. उत्तर प्रदेश के बागपत का लाल पिंकू कुमार उस समय शहीद हो गया जब शोपियां में वनगाम में आंतकियों और सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ हुई. हवलदार पिंकू कुमार भी आतंकियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन का हिस्सा थे। वहीं कश्मीर के लावेपोरा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में घायल एक और जवान ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शहीद जवान जगन्नाथ रॉय पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे। उन्हें आतंकी हमले में गोली लगी थी। बता दें कि गुरुवार शाम करीब पौने चार बजे आतंकियों ने लावेपोरा इलाके में मुख्य चौक के करीब सीआरपीएफ़ की नाका पार्टी के वाहनों पर ताबड़तोड़ फ़ायरिंग की थी।
#JammuKashmir #TerroristAttack #PinkuKumar #OneindiaHindi