हमीरपुर में होली के दूल्हे की निकली बारात

Patrika 2021-03-30

Views 5

हमीरपुर में होली के दूल्हे की निकली बारात
#hamirpur me nikli #Holi ke dulhe ki barat #holimahotsav
गांव में होली महोत्सव पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली के दूल्हे की बारात निकाली गई। अद्भुत स्वांगो संग निकले होली के दूल्हे का द्वारे द्वारे पर टीका किया गया। बारात में शामिल झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं वहीं महोत्सव का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया। जरिया गांव में होली महोत्सव पर होली के दूल्हे की बारात निकालने की 27 वर्ष पुरानी अनूठी परंपरा है दूल्हे की बारात में पागल, बहरूपिये और अद्भुत स्वांग शामिल रहे आधा दर्जन से अधिक झांकियां भी शामिल रहीं जो आकर्षण का केंद्र थीं। बाजार मैदान से शुरू हुई होली के दूल्हे की बारात नगर भ्रमण के बाद बाजार मैदान पहुंचने पर समापन हुआ। गांव के सभी देव स्थानों पर होली के दूल्हे और बारातियों ने पूजा अर्चन किया बारात में ढोल की थाप पर थिरकते दो दर्जन से अधिक घोड़े भी शामिल रहे। होली के दूल्हे का द्वारे द्वारे पर टीका किया गया। इस वर्ष होली का दूल्हा कमलेश को बनाया गया था बारात से पहले होली महोत्सव का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संतराम राजपूत ने फीता काटकर किया। ग्रामीणों ने बताया कि होली के दूल्हे की बारात के दूसरे दिन रंग गुलाल से होली खेलने की परंपरा है। महोत्सव समिति के संतोष तिवारी, उमेश, राकेश, भास्कर, अजय, शंकर, जीतेंद्र व ग्राम प्रधान रामस्वरूप, जोधा, हरिशंकर सहित गांव व क्षेत्र के भारी तादाद में लोग मौजूद रहे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS