बैतूल जिले के भीमपुर के तहसीलदार 10000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया

TALUKA NEWS 2021-03-30

Views 21

नमस्कार आपका स्वागत है तालुका न्यूज़ में
*भीमपुर तहसीलदार 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया*


बैतूल 27/03/2021
भीमपुर तहसील के नायब तहसीलदार भगवान दास तमखा निया को लोकायुक्त पुलिस ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। तहसीलदार को लोकायुक्त ने उसके ऑफिस में ही धर दबोचा। नायब तहसीलदार बस स्टैंड पर फल की दुकान चलाने वाले एक युवक से दुकान खुलवाने की एवज में ₹10 हजार की रिश्वत मांग रहा था । जिसकी शिकायत युवक युवराज ने लोकायुक्त से की थी । बताया जा रहा है कि युवराज वाघकर नाम का युवक भीमपुर बस स्टैंड पर अंडे और फल की दुकान चलाता है। कुछ दिन पहले इसकी दुकान को कोरोना के प्रतिबंधों के चलते बंद कर दिया था। बताया जा रहा है कि युवराज के पिता और माता अपने किसी संबंधी के विवाह समारोह में शामिल होने महाराष्ट्र गए थे।जिसकी जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार में उन्हें कोरेंटिन कर दिया था। जबकि उनके बेटे युवराज की दुकान बंद करा दी थी । जबकि उनका कोरेन्टीन का समय भी खत्म हो गया था ।लेकिन तहसीलदार दुकान खोलने को तैयार नहीं था ।और वह इसके लिए रिश्वत की मांग कर रहा था। इससे तंग युवराज ने लोकायुक्त पुलिस से संपर्क किया था। जिसके बाद आज किए गए ट्रेप में तहसीलदार फस गया। और वह 10हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है। लोकायुक्त भौपाल की टीम ने यहां निरीक्षक वीके सिंह के नेतृत्व में छापे की कार्रवाई की है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS