बुंदेलखंड में भी वृंदावन और बरसाने जैसा दिखा माहौल

Patrika 2021-03-29

Views 39

बुंदेलखंड में भी वृंदावन और बरसाने जैसा दिखा माहौल
#bundelkhan me #varsana jaisa mahool
बुंदेलखंड के महोबा में मिनी वृंदावन के नाम से मशहूर चरखारी नगर में रंगो के त्यौहार होली के पर्व पर बीजेपी विधायक बृजभूषण राजपूत की सराहनीय पहल देखने को मिली है । श्री श्री 1008 श्री गुमान बिहारी मंदिर में वृंदावन और बरसाने में होने वाली फूलों और लट्ठमार होली की तर्ज पर होली कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया । इस मौके पर आसपास के ग्रामीण इलाकों से सैकड़ों की तादाद में कृष्ण भक्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों में होने वाले गीत संगीत पर नाचते झूमते नजर आए । होली के रंग में सराबोर बीजेपी विधायक ने लोगों को रंग-बिरंगे त्यौहार की बधाई देकर आपसी द्वेष भावनाओं को बुलाकर मिलकर काम करने का संदेश दिया है ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS