Today, Holi festival is being celebrated with full fervor all over the country. It is said that Holi is a festival of Hindus, but not only Hindus, but people of all religions have been celebrating it with pomp. Talking of Mughal kings, the mention of Holi festival is seen in the times of almost every ruler.
आज पूरे देश में रंगों का त्यौहार होली पूरे जोश के साथ मनाई जा रही है। कहते है होली हिंदूओं का त्यौहार है, लेकिन इस त्यौहार को हिंदू ही नहीं बल्कि हर धर्म के लोग धूमधाम से मनाते आ रहे हैं। मुगल राजाओं की बात करें तो होली त्योहार का जिक्र लगभग हर शासक के काल में दिखता है।
#Holi2021 #HoliSpecial #HappyHoli