एटा- जनपद में चल रहे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 के निर्माण कार्य के चलते ग्राम छछैना के ग्रामीण जो कि राजमार्ग के नजदीक ही रहते हैं, जलभराव की समस्या से काफी परेशान हैं। आपको बता दें अलीगढ़ से कानपुर तक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 का फोरलेन निर्माण कार्य तेजी के साथ चल रहा है। निर्माण कार्य के चलते जहां अभी तक सड़क के किनारे रहने वाले लोगों को धूल और प्रदूषण का सामना करना पड़ा। वहीं अब जल निकासी की समस्या होने के कारण जलभराव से मच्छरों का पैदा होना नई-नई बीमारियों को जन्म दे सकता है। सड़क किनारे रहने वाले संदीप कुमार ने बताया कि उनका घर सड़क से दूर है लेकिन सड़क के किनारे जलभराव होने के कारण ना तो उनके घर का पानी बाहर जा पा रहा है और ना ही वहां भरा हुआ पानी खत्म होने का नाम ले रहा है। ऐसे में उन्हें और वहां रहने वाले हर व्यक्ति को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं विनय कुमार का कहना था कि ना तो कोई अधिकारी इस ओर ध्यान दे रहा है और ना ही राष्ट्रीय राजमार्ग अथॉरिटी के कर्मचारी!