Prime Minister Narendra Modi on March 28 addressed the nation through his monthly radio programme ‘Mann ki Baat’. In his address, PM Modi said that Janta Curfew, which was imposed last year to curb the spread of COVID-19, became an example of discipline across the globe. The prime minister also hailed women cricketer Mithali Raj and badmintor player PV Sindhu for their achievements.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 28 मार्च को रेडियो के माध्यम से 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए अपने विचार रखे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने खेल के क्षेत्र में जबरदस्त योगदान दे रही भारतीय महिला खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए उन्हें बधाई दी। इसी बीच उन्होंने भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज की तारीफ की और उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने के लिए बधाई भी दी।
#PMNarendra #MithaliRaj #PVSindhu