The National Investigation Agency (NIA) has arrested Chhatradhar Mahato, a Maoist-turned-Trinamool Congress leader. It is being told that the NIA has arrested Mahato from his house in Lalgarh at 3 pm. According to media reports, the wire of this arrest of Mahato is related to the murderof CPI (M) leader Prabir Mahato in 2009. It is special that Mahato, once a Naxalite leader, joined the TMC last year.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने माओवादी से तृणमूल कांग्रेस के नेता बने छत्रधर महतो को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि एनआईए ने महतो को देर रात 3 बजे लालगढ़ में स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महतो की इस गिरफ्तारी के तार साल 2009 में हुई CPI(M) नेता प्रबीर महतो की हत्या से जुड़े हैं. खास बात है कि कभी नक्सल नेता रहे महतो ने बीते साल टीएमसी का दामन थाम लिया था
#TMC #NIA #ChhatradharMahato