Cricketer Hardik Padnya's wife and actress Natasha Stankovic (Natasa Stankovic) constantly shares photos and videos on her Instagram account. Recently, Natasha (Natasa Stankovic) has shared a video with her son Agastya and husband Hardik Pandya, in which she is seen flirting on the Don't Rush Challenge. In this video, Natasha is seen in a very stylish style with a son and husband. This video of Natasha (Natasa Stankovic) and Hardik Pandya is being well liked on social media and as a result of this, more than 4 lakh views have been received on this video so far.
क्रिकेटर हार्दिक पंड्या (Hardik Padnya) की पत्नी और एक्ट्रेस नताशा स्तांकोविक (Natasa Stankovic) अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर लगातार फोटो और वीडियो शेयर करते हैं. हाल ही में नताशा (Natasa Stankovic) ने अपने बेटे अगस्त्य और पति हार्दिक पांड्या के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह Don't Rush चैलेंज पर थिरकते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो में नताशा बेहद स्टाइलिश अंदाज में बेटे और पति के साथ नजर आ रही हैं. नताशा (Natasa Stankovic) और हार्दिक पांड्या का यह वीडियो सोशलल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और इसी का नतीजा है कि इस वीडियो पर अब तक 4 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.
#Hardikpandya #Natasastankovic #Viralvideo